#IndianArmy #FemaleBoxer #JasmineLamboria
हरियाणा की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया भारतीय सेना की पहली महिला बॉक्सर बन गई है आज हवलदार के पद पर जैस्मिन ने ज्वाइन किया है। हरियाणा के भिवानी जैस्मिन ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीता था। सेना के अधिकारियों ने जोइनिंग की प्रक्रिया गुजरात के गांधीनगर में जाकर पूरी की। जैस्मिन वहां नेशनल गेम्स में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए गई हुई है।